रायपुर पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में SI अभ्यर्थी की मौत, अभ्यर्थियों का धरना जारी

रायपुर पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में SI अभ्यर्थी की मौत, अभ्यर्थियों का धरना जारी


रायपुर: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का संघर्ष जारी है, इसी बीच एक अभ्यर्थी की मौत का मामला सामने आया है। महासमुंद निवासी राजेश कोसरिया (29) की चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई।

रनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को रनिंग कराई जा रही थी। कुछ देर दौड़ने के बाद राजेश कोसरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी अभ्यर्थियों और ट्रेनर्स ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था। इस घटना के बाद परिवार वालों ने जांच की मांग की है और कहा है कि मौत की सही वजह का पता लगाया जाए।

भूख हड़ताल और भीख मांगकर प्रदर्शन कर रहे SI अभ्यर्थी

इस घटना से पहले ही छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स लंबे समय से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को रायपुर के चौक-चौराहों पर SI कैंडिडेट्स हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते नजर आए। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे सालों से अपने रिजल्ट और नियुक्ति पत्र के इंतजार में संघर्ष कर रहे हैं

55KM दौड़ लगाकर धरना स्थल पहुंचा अभ्यर्थी

मंगलवार से नवा रायपुर के तूंता धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं। इसी प्रदर्शन में एक अभ्यर्थी 55 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचा और सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की।

अब SI अभ्यर्थियों का कहना है कि शारीरिक और मानसिक रूप से संघर्ष कर रहे युवाओं की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं, राजेश कोसरिया की मौत ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है

फिलहाल, सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस बयान नहीं आया है। लेकिन अभ्यर्थियों का प्रदर्शन और परिवार की जांच की मांग सरकार पर दबाव बढ़ा सकती है।

Post a Comment

0 Comments