अधिवक्ता गजेंद्र के शिकायत पर नकलख़ाना के कर्मियों पर हुई कारवाई




धनबाद: 04-03-2025
अधिवक्ता गजेन्द्र ने बताया कि धनबाद व्यवहार न्यायालय के कॉपी सेक्शन के कर्मियों को घुस न देने पर अधिवक्ताओं और मुंशियों का लगातार आर्थिक दोहन किया जा रहा था। जिससे पीड़ित उन्होंने (अधिवक्ता गजेंद्र कुमार) ने इसकी शिकायत प्रमाण के तौर पर ऑडियो रिकॉडिंग के साथ माननीय जिला जज से किया। जिसकी प्रतिलिपि मुख्य न्यायाधीश झारखंड हाईकोर्ट को भी दिया गया।
अधिवक्ता गजेन्द्र ने बताया कि इस पर कारवाई करते हुए नकलख़ाना के कर्मी संतोष और चितरंजन को निलंबित कर दिया गया हैं। इस घटना के बाद से घूसखोरों में हड़कंप मचा हैं । अधिवक्ता गजेंद्र ने कहा कि नक़लख़ाने में हो रहे घूसखोरी के कारण पैसा नहीं देने पर कर्मियों द्वारा येन केन प्रकारेन कर समय पर नक़ल नहीं दिया जाता था और जानबूझकर लटका दिया जाता था । अधिवक्ता गजेंद्र ने ये भी कहा था की सभी आरोपित कर्मियों का प्रमाण नकलख़ाने में लगे वीडियो कैमरा में मौजूद हैं जिसका सत्यापन मात्र से ही सभी घूसखोरों का असलियत सामने होगा । इस कारवाई से जहाँ घूसखोरों में ख़ौफ़ हैं तो दूसरे ओर जूनियर अधिवक्ताओं और मुंशियों में ख़ुशी का माहौल हैं क्योकि उन्हें अपने हिस्से की कमाई से उन्हें घुस का रकम देना पड़ता था ।

Post a Comment

0 Comments