पुलिस टीम ने बलवा और दंगा नियंत्रण का किया मॉक ड्रिल




धनबाद : 11-03-2025
होली, रमजान और ईद को देखते हुए पुलिस विभाग ने सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। धनबाद पुलिस केंद्र में वरीय पुलिस उपाधीक्षक श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलवा और दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल किया।

इस दौरान दंगा होने की स्थिति में उससे निपटने और लोगों को नियंत्रित करने का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान प्रचारी प्रवर, सर्जेन्ट समेत जिला पुलिस बल, जैप के जवान एवं चौकीदार शामिल थे।

मॉक ड्रिल के दौरान डीएसपी महोदय ने दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक शस्त्रों के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने जवानों को शस्त्रों के सटीक प्रयोग का पूर्व अभ्यास भी कराया। 

प्रशिक्षण के दौरान कई विशेष टीमों का गठन किया गया। इनमें पुलिस पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर फाइटिंग पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी और रिजर्व पार्टी शामिल थीं। सभी को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया।

अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिली बम और टियर गैस गन, वाटर केनन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया। डीएसपी महोदय ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के गुर सिखाए। उन्होंने शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी के दौरान दंगा नियंत्रक उपकरणों के अनिवार्य प्रयोग के लिए जवानों को प्रशिक्षित किया। 

रमजान होली और ईद के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसएसपी महोदय ने सभी थाना को क्षेत्र में निरंतर गश्ती का निर्देश जारी किया है। भीड़ भाड़ वाले स्थान, बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती सादे लिबास मे की गई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि मामले की सूचना डायल 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को 8210840901 अथवा 03262311217 पर फोन कर जानकारी दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस के मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप समेत अन्य सोशल मीडिया टूल पर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने, अश्लील समग्री, भड़काऊ संदेश, जाति अथवा समुदाय विशेष के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश से की गई किसी भी तरह के पोस्ट पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यूजर्स से अपील की गई है कि शांति व विधि व्यवस्था भंग करने के मकसद से कोई भी पोस्ट न करे। इस तरह के कंटेंट को लाइक, शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट करने वालों का खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एसएसपी महोदय ने समाज के सभी लोगों से एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के तहत शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मानने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments