ई कल्याण विभाग में फॉर्म भरने में देरी को लेकर छात्र-छात्राओं ने कतरास कॉलेज के प्राचार्य को घेरा



कतरास: 18-03-2025
सेमेस्टर 3 के छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन नामांकन लेने का आदेश दे दिया हूँ- प्राचार्य

मंगलवार को कतरास कॉलेज कतरास में सेमेस्टर 3 के छात्र-छात्राओं ने नामांकन में देरी होने तथा ई कल्याण विभाग में फॉर्म भरने में देरी होने का आरोप लगाकर कतरास कॉलेज में हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी एनएसयूआई संगठन को मिलते ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता तुरंत कॉलेज पहुंचे तथा छात्र-छात्राओं से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ कतरास कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वीरेंद्र कुमार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि कालेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण सेमेस्टर 3 के छात्र-छात्राओं का नामांकन अब तक नहीं हो पाया है। जबकि ई कल्याण विभाग का फॉर्म जमा करने का समय 20 मार्च तक ही है। ऐसे में बिना नामांकन किये सेमेस्टर 3 के छात्र-छात्राएं ई कल्याण का फॉर्म कैसे भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले बोनाफाइड बनाना पड़ता है। लेकिन समय नहीं होने के कारण सैकड़ो छात्र-छात्राएँ ई कल्याण विभाग के लाभ से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने इसका पूरा जिम्मेदार कॉलेज के प्राचार्य पर लगाया। कतरास कॉलेज के प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ऑफलाइन प्रक्रिया में नामांकन लेने का आदेश जारी कर दिया। हालांकि एनएसयूआई के कार्यकर्ता इससे संतुष्ट नहीं हुए उनका कहना था कि दो दिन के भीतर नामांकन करने, बोनाफाइड निर्गत करने एवं ई कल्याण का फॉर्म भरने का काम कैसे संभव हो सकेगा। उन्होंने प्राचार्य से ही कल्याण का फॉर्म जमा करने की अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने स्वयं ही ई कल्याण विभाग के पदाधिकारी से इस मामले में बातचीत की तथा फॉर्म भरने की अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया। बताया गया कि ई कल्याण विभाग के तरफ से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि अन्य मुद्दों को लेकर जल्द ही कॉलेज में तालाबंदी करने का काम किया जाएगा। मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक, पूर्व नगर महासचिव शय्यूम खान, तारीक अनवर, शाहबाज खान ,सागर कुमार , विष्णु कुमार, सैफ अंसारी, अनीश साबरी, सुनेगा कुमारी, काजल कुमारी, पूर्णिमा शर्मा, एवं कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments