सरायकेला: 03-03-2025
सरायकेला खरसावां जिला के कल्याण विभाग में मिल रही अनियमितता की शिकायत पर आरटीआई और पीआईएल पर कार्य करने वाली संस्था सेण्टर फॉर आरटीआई ने संज्ञान लिया है. संस्था ने आरटीआई के माध्यम से पिछले दो वर्षो में सरायकेला खरसावां जिला में कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की सूचि मांगी है, साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों की सूचि भी मांगी गयी है.दरसल संस्था को शिकायत मिली है कि प्रति योजना के एवज में लाभुकों से वसूली की गयी है.डिमांड भेजने से लेकर भुगतान तक के एवज में सब्सिडी के पैसों में कमीशन ली गयी है.संस्था को ये भी शिकायत मिली है कि छात्रवृति के एवज में भी विद्यार्थियों से वसूली की गयी है.इसके आलावा कई योजनाओं में पैसों की बंदरबाट हुई है. आरटीआई से मांगी गयी सुचना में कल्याण विभाग के कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मियों की सूचि तिथि व साल वाईज मांगी गयी है.कई कर्मियों की लम्बे समय से जमे रहने की भी सूचना है .साथ ही कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव के चल अचल संपत्ति का ब्योरा भी सेण्टर फॉर आरटीआई ने मांगी है. उल्लेखनीय है कि सेण्टर फॉर आरटीआई की याचिका पर हाई कोर्ट ने कई भ्रस्टाचार के जाँच के आदेश सीबीआई ,ईडी और एसीबी को दी है.अब देखना यह होगा कि सरायकेला खरसावां के कल्याण विभाग में हुए भ्रस्टाचार की जाँच कब और कैसे होगी.
0 Comments