सकरी गली में रातों-रात खड़ा किया एयरटेल का टावर, मोहल्लेवासियों में आक्रोश

सकरी गली में रातों-रात खड़ा किया एयरटेल का टावर, मोहल्लेवासियों में आक्रोश

पार्षद के नेतृत्व में एसडीएम और निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, अवैध टावर हटाने की मांग

बिलासपुर। जूना बिलासपुर के मनोहर टॉकीज के पीछे स्थित सिदारा मोहल्ले में बिना मोहल्लेवासियों की सहमति के एक मकान की छत पर रातों-रात एयरटेल का भारी-भरकम टावर खड़ा कर दिया गया। इसको लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। मोहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद आशीष गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर टावर को तत्काल हटाने की मांग की है।

मामला क्या है?

मोहल्लेवासियों के अनुसार, प्रेम समनानी नामक व्यक्ति का सकरी गली में मकान है, जिसके लिए उसके पास कोई वैध आवागमन का रास्ता नहीं है। पड़ोसियों ने मानवीयता के नाते उसे आने-जाने की सुविधा दी थी, लेकिन उसने मोहल्लेवासियों की बिना सहमति के अपने मकान की छत पर एयरटेल का टावर लगवा दिया। जब स्थानीय निवासियों ने सुबह देखा और इस पर आपत्ति जताई, तो प्रेम समनानी ने उल्टा यह कह दिया कि "अगर टावर हटवाना है, तो उसका खर्च मोहल्लेवासियों को देना होगा।"

शिकायत लेकर पहुंचे पार्षद और मोहल्लेवासी

इस अवैध टावर के खिलाफ मोहल्ले के नागरिकों ने पार्षद आशीष गुप्ता के साथ पहले सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन थानेदार ने इसे नगर निगम का मामला बताकर निगम आयुक्त और एसडीएम के समक्ष शिकायत करने की सलाह दी। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने पार्षद के साथ जाकर नगर निगम आयुक्त और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और इस टावर को हटाने की मांग की।

जनस्वास्थ्य और सुरक्षा का खतरा

मोहल्लेवासियों का कहना है कि यह टावर सकरी गली में लगाया गया है, जहां पहले से ही चलने-फिरने की जगह नहीं है। ऐसे में इस भारी-भरकम टावर के गिरने की आशंका बनी रहती है, जिससे जनहानि हो सकती है। इसके अलावा, टावर से निकलने वाले रेडिएशन के कारण स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।

प्रशासन से की गई अपील

मोहल्लेवासियों ने नगर निगम और प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस अवैध टावर को तुरंत हटाया जाए और बिना सहमति के इस तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाए। पार्षद आशीष गुप्ता ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और मोहल्लेवासियों को कब तक राहत मिलती है।

 

Post a Comment

0 Comments