अंचल कार्यालय में बिचौलिया के माध्यम से होता है काम, हर सही गलत काम का लिया जाता है पैसा- रैयत
बाघमारा/कतरास: 18-03-2025
अंचल कार्यालय बाघमारा में बिचोलिया तंत्र पूरी तरह से हावी है। बिना बिचोलिया के किसी भी रैयत का जमीन संबंधित कोई भी काम नहीं किया जाता है, यह आरोप ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले पिछले कई महीनो से लगातार धरना पर बैठे रैयतों ने लगाया है। मामले को लेकर लगातार तीसरा सप्ताह मंगलवार को भी रैयतों ने सीओ कार्यालय बाघमारा में धरना दिया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यो का निष्पादन नही हुआ तो आगामी 25 मार्च को अंचल अधिकारी बाघमारा का पुतला दहन किया जाएगा। अंचल में हमलोगों के आवेदन देने के बाद बिचौलियों के माध्यम से जो आवेदन आया उसका काम कर दिया जा रहा है लेकिन हमलोगों का काम अभी तक नही किया गया है। रैयतों ने बताया कि पुतला दहन करने संबंधित पत्र एसडीओ धनबाद को प्रेषित किया जा चुका है। रैयत दिलीप कुमार महतो ने बताया कि जब उन्होंने संबंधित पत्र की प्रतिलिपि अंचल कार्यालय बाघमारा में देने गया तो कार्यालय के कर्मी ने पत्र लेने से साफ-साफ मना कर दिया और कहा कि पत्र लेने का तथा रिसीविंग देने का आदेश नहीं दिया गया है। इधर मामले को लेकर अंचल अधिकारी बाघमारा ने कहा कि अधिकांश रैयतों के मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। कुछ का अंडर प्रोसेस है उसका निष्पादन भी जल्द ही कर दिया जायेगा। धरना में बिंदेश्वर नापित, विकास रजवार, दिलीप महतो, मणिलाल साव, मुसीब अख्तर खान, गौरी शंकर महतो,रुपेश रवानी, प्रदीप रजवार, विकास रजवार, संजय रवानी कमल महतो सहित अन्य लोग भी उपस्थित है ।
0 Comments