एनकॉर्ड समिति की बैठक: नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए कलेक्टर-एसपी ने दिए सख्त निर्देश
बिलासपुर, 27 फरवरी 2025 – जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय एनकॉर्ड (NCORD) समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कोटपा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई जारी रखने को कहा। साथ ही, सीएमएचओ को निर्देश दिया कि जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए, ताकि नशा करने वालों को सही दिशा मिल सके।
उन्होंने जिले में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर तक नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाए।
विश्वविद्यालयों और छात्रावासों में चलेगा जागरूकता अभियान
कलेक्टर ने विश्वविद्यालयों में भी नशे के दुष्प्रभावों को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर इस अभियान में सहयोग देने के लिए कहा जाएगा।
इसके अलावा, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी छात्रावासों में नशे के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही, छात्रावासों की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां रहने वाले छात्र नशे की चपेट में न आएं।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री सुरेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर और एसपी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की, ताकि जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
0 Comments