डॉ स्वतंत्र की उपस्थिति में बाघमारा विधायक व डॉ मधुमाला ने हाई मास्ट लाइट का किया उदघाटन




कतरास:  18-02-2025
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कतरास बाजार हटिया में लगाये गए हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन डॉ स्वतंत्र कुमार की उपस्थिति में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद महतो एवं समाजसेवी डॉ मधुमाला ने किया। डॉ मधुमाला ने बताया कि विधायक शरद दा निरंतर समाज हित मे कार्य कर रहे हैं। जिससे समाज के लोगों में विकास की उम्मीद जगी है। शरद दा के अथक प्रयास से ही नाली, सड़क, बिजली, पानी, लाइट आदि समस्याओं का निदान हो रहा है। कहा कि कतरास हटिया में हाई मास्ट लाइट लगने से अब यहाँ अंधकार की समस्या खत्म हो जाएगी।
वहीं मौके पर उपस्थित बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित लोगों से मिले और जन समस्याओं से रूबरू हुए। लोगों ने कतरास हटिया में नाली और खराब पड़े चापाकल का मुद्दा उठाया। विधायक श्री महतो ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही नाली और चापाकल की समस्या का निदान कर दिया जाएगा। हाई मास्ट लाइट लगने को लेकर डॉक्टर स्वतंत्र कुमार और अन्य उपस्थित लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मधुमाला को धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि एक अच्छे लीडर की तरह हमारी समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डॉ मधुमाला ने न केवल पत्राचार बल्कि शारीरिक रूप मेहनत कर हमारी आवश्यकताओं की आवाज को नगर निगम, बिजली विभाग सहित क्षेत्र के विधायक तक पहुंचाई। आज उसका परिणाम है कि हटिया में हाई मास्ट लाइट लगा भी और जला भी। 

उपस्थित लोगों ने बाघमारा विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मौके पर मुख्य रूप से श्रीकांत चटर्जी, मुकेश भट्ट,  उज्जवल चक्रवर्ती, विष्णु चौरसिया, पिंटू दे, नीलेश सिंह, मिंटू, अमर सेन, बिक्रम दे, चितरंजन कुमार, राजकुमार प्रमाणिक, सहदेव रवानी, दीपू रवानी, चितरंजन, मुकेश  भट्ट, सन्टू लाला, संजय दत्त, अप्पू, गणेश दे, समीर चक्रवर्ती, सिकंदर, राजेश  स्वर्णकार, अजय दे आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments