राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर ने विज्ञान के महत्व पर डाला प्रकाश

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर ने विज्ञान के महत्व पर डाला प्रकाश

बिलासपुर, 28 फरवरी 2025 – प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की स्मृति में जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन माउंट लिटेरा जी स्कूल, उस्लापुर में किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री अवनीश शरण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ और विज्ञान की महत्ता पर चर्चा

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोनी के प्रो. अवनीश पाण्डेय, शासकीय ई. राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय के प्रो. अविनाश पाण्डेय एवं प्रख्यात अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉ. विनोद तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने विज्ञान दिवस के आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है और भविष्य में समाज के प्रत्येक क्षेत्र में इसकी आवश्यकता और बढ़ेगी।

प्रो. अवनीश पाण्डेय ने सर चंद्रशेखर वेंकट रमन के जीवन और उनके भौतिक विज्ञान में योगदान पर प्रकाश डाला। प्रो. अविनाश पाण्डेय ने रमन प्रभाव की खोज, भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में उनके योगदान और 1930 में नोबेल पुरस्कार प्राप्ति की विस्तृत जानकारी दी।

विज्ञान को प्रोत्साहित करने की पहल

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है। इसके तहत विद्यालय, संकुल एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

शिक्षकों का सम्मान

विज्ञान के प्रभावी शिक्षण और उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्हें श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए !

संयुक्त प्रयासों से सफल आयोजन

इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, माउंट लिटेरा जी स्कूल की डायरेक्टर डॉ. संजना तिवारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, तथा संकुल समन्वयक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री वासुदेव पाण्डेय, शहरी स्रोत केंद्र समन्वयक ने किया, एवं आभार प्रदर्शन डॉ. मुकेश पाण्डेय, ए.पी.सी. समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा किया गया।

विशेष संवाददाता, बिलासपुर

 

Post a Comment

0 Comments