मदर टेरेसा एकेडमी में 28वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न



 कतरास: 15-02-2025
झिंझिपहाड़ी हनुमान मंदिर के सामने स्थित मदर टेरेसा स्कूल में 28वां वार्षिकोत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में झिंझिपहाडी पंचायत की मुखिया प्रेमलता कुमारी उपस्थित हुई। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, मुखिया प्रेमलता कुमारी तथा शिव प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। कक्षा 7 के बच्चों ने संस्कृत श्लोक स्वागत गीत के रूप में गाकर सभी आगंतुकों का अभिवादन किया। इसके अलावे बच्चों ने ड्रामा, कवि सम्मेलन, गाना, डांस, देशभक्ति ड्रामा, शिक्षा पर डांस, बंगला नृत्य और गाना जैसे कई बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किये। चेयर टेबल आदि जैसे कई खेल भी खेले गए। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को पुरुस्कार भी दिया गया। 
रंगारंग कार्यक्रम में दर्जनों बच्चों ने लिया हिस्सा, बाघमारा विधायक ने की शिरकत

स्कूल के डायरेक्टर गणेश कुमार महतो ने बताया कि स्कूल कक्षा नर्सरी से वर्ग दशम तक संचालित है। एक बेहतरीन वातावरण में बच्चों को कम शुल्क के साथ अच्छी पढ़ाई की सुविधा दी जाती है। वर्तमान में स्कूल में नामांकन भी चालू है। कार्यक्रम को लेकर कहा कि लगभग 200 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर द्वारका मेमोरियल एकेडमी के प्रधान अध्यापक मदन सिंह, मासस नेता हलधर महतो, वार्ड संख्या चार के निवर्तमान पार्षद छोटू सिंह, एडवोकेट तपन महतो सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments