बिलासपुर भरनी सकरी में मीडिया सम्मान परिवार के बैनर तले परिचय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन

बिलासपुर भरनी सकरी में मीडिया सम्मान परिवार के बैनर तले परिचय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन


दुलाल मुखर्जी| पावर न्यूज 24 भारत |
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 25 फरवरी 2025 को मीडिया सम्मान परिवार द्वारा परिचय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के वेब पोर्टल पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पत्रकारिता के अधिकारों, शासन द्वारा पत्रकारों को दिए जाने वाले लाभों, तथा वेब पोर्टल पत्रकारों को इन लाभों से वंचित किए जाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष मंथन किया गया।

पत्रकारिता के अधिकारों पर गहन चर्चा

कार्यक्रम के दौरान वेब पोर्टल के रजिस्ट्रेशन, गुमास्ता लाइसेंस, मीडिया सम्मान पत्रकारिता संविधान एवं पत्रकारों के अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। पत्रकारों के अधिकारों का हनन न हो, इसके लिए मीडिया सम्मान परिवार के सदस्यों ने पत्रकारिता संविधान पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दर्ज की और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार प्रस्तुत किए।

वेब पोर्टल पत्रकारों के साथ अन्याय

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया वर्तमान में प्रिंटिंग और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के साथ वेब पोर्टल के रूप में भी एक सशक्त सूचना माध्यम बन चुका है। लेकिन वेब पोर्टल पत्रकारों को सरकार द्वारा अब तक पूर्ण रूप से मान्यता नहीं दी गई है, जो उनके अधिकारों का हनन है।

वेब पोर्टल पत्रकारों को शासन द्वारा आर्थिक लाभ प्रदान नहीं किए जाते, जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

जहां प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सरकार लाखों रुपये के विज्ञापन स्वरूप सहायता देती है, वहीं वेब पोर्टल पत्रकारों को न तो विज्ञापन दिए जाते हैं और न ही उन्हें पत्रकार के रूप में मान्यता दी जाती है।

जिला जनसंपर्क कार्यालयों में वेब पोर्टल पत्रकारों का पंजीकरण नहीं किया जाता, जिससे वे सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।

सम्मान और भविष्य की रणनीति

कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए सभी पत्रकारों को मीडिया सम्मान परिवार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने इस कार्यक्रम को पत्रकारिता जगत के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया और वेब पोर्टल पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक रूप से आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई।

इस कार्यक्रम ने पत्रकारिता के अधिकारों के संरक्षण और वेब पोर्टल पत्रकारों की मान्यता के लिए एक नई दिशा दी और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की जरूरत पर जोर दिया गया।









Post a Comment

0 Comments