नगर निगम बिलासपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं विधायकों की मौजूदगी में ली शपथ
बिलासपुर, 28 फरवरी 2025 – नगर पालिक निगम, बिलासपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज मुंगेली नाका मैदान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने महापौर श्रीमती पूजा विधानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद, वार्डवार 10-10 के समूह में सभी नव निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली।
समारोह के उपरांत महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू, विधायक श्री अमर अग्रवाल, श्री धरमलाल कौशिक, श्री धरमजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments