प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के खाते में जमा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के खाते में जमा

1.05 लाख किसानों को मिला लाभ

बिलासपुर, 24 फरवरी: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी कर दी। इस अवसर पर भागलपुर (बिहार) में एक वृहद किसान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसका प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। इस दिवस को "किसान सम्मान समारोह" के रूप में मनाया गया।

जिला स्तर पर कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरुण सिंह चौहान (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), श्री दीपक सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, श्री अनिल कौशिक (सहायक संचालक कृषि), अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार, विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय एवं ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय तथा पंचायत भवन में "किसान सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया।

विदित हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के 1,04,977 किसानों को कुल 22.21 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।


Post a Comment

0 Comments