लोन की किश्तों से इश्क तक: शराबी पति से तंग आकर बैंककर्मी संग विवाह
जमुई, बिहार: प्यार कब, कहां और कैसे हो जाए, कहा नहीं जा सकता। बिहार के जमुई जिले से एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें ग्रुप लोन की वसूली के दौरान एक महिला को बैंककर्मी से प्यार हो गया।
जानकारी के अनुसार, जमुई निवासी इंद्रा कुमारी ने एक फाइनेंस बैंक से लोन लिया था। लोन की किश्तें भरते-भरते उसकी मुलाकात बैंककर्मी पवन यादव से हुई, जो अक्सर रिकवरी के लिए उसके घर आता-जाता था। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर लंबी बातें होने लगीं।
पति की शराबखोरी से तंग आई इंद्रा
इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में हुई थी, लेकिन उसका पति बिटू शर्मा शराब का आदी था और उस पर अत्याचार करता था। बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर इंद्रा का झुकाव पवन यादव की ओर हो गया। करीब पांच महीने तक दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे और फिर 4 फरवरी को इंद्रा अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई।
भूतेश्वर नाथ मंदिर में रचाई शादी
आठ दिन तक लापता रहने के बाद दोनों ने बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में शादी कर ली। विवाह के बाद इंद्रा कुमारी ने अपने पूर्व पति और परिजनों से जान का खतरा जताया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
0 Comments