नगरीय निकाय चुनाव में हार से बौखलाए निष्कासित कांग्रेस नेताओं ने किया पुतला दहन
रतनपुर। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े और हारने के बाद कांग्रेस से निष्कासित नेताओं ने आज महामाया चौक में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
रतनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पद से हटाए गए एवं कांग्रेस की सक्रिय सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित रमेश सूर्या के नेतृत्व में 10-15 लोगों की टीम ने विधायक अटल श्रीवास्तव के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “अटल की दादागिरी नहीं चलेगी”, “कोटा बचाओ, विधायक हटाओ” जैसे नारे लगाकर विरोध जताया।
कांग्रेस प्रत्याशी शीतल जायसवाल ने दी प्रतिक्रिया
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शीतल जायसवाल ने कहा कि रतनपुर की राजनीति कुछ गद्दारों की वजह से पिछड़ी हुई है। जब भी कांग्रेस को जीत का मौका मिला, तब रमेश सूर्या निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्टी को नुकसान पहुंचाते रहे। उन्होंने 25 वर्षों से बिना किसी चुनाव चिह्न के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और हमेशा हारते रहे, साथ ही कांग्रेस को भी हराते रहे।
उन्होंने कहा, “आज जो लोग विधायक की निंदा कर रहे हैं, वे स्वयं अपने बड़े नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। पार्टी ऐसे गद्दारों को पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। हार बर्दाश्त न कर पाने की वजह से रमेश सूर्या और उनके समर्थक बौखलाए हुए हैं, इसलिए वे इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण ने 6 फरवरी 2025 को आदेश जारी कर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण रमेश सूर्या, भान सिंह जगत, आरती वैष्णव, जमुना माथुर, शैल जायसवाल, इशाहक बेग सहित अन्य नेताओं को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया था। आज जिन लोगों ने चौक में पुतला दहन किया, वे सभी पहले ही पार्टी से निष्कासित किए जा चुके हैं।
0 Comments