कर्ण गोष्ठी महिला समूह व समन्वय ग्रुप ने बच्चों में खुशियां बांटी


रानी दास ने लोगो से जरूरतमंदों को मदद करने की अपील की
राँची: 11-01-2025 
सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था कर्ण गोष्ठी महिला समूह रांची तथा  समन्वय ग्रुप ने नव वर्ष के अवसर पर जरुरतमंदो के बिच खुशियां बांटी.समन्वय ग्रुप की अध्यक्ष रानी दास एवं समन्वय ग्रुप की सदस्यों के द्वारा  Guru Nanak home for handicapped children  नामक संस्था मे सामाजिक कार्य किये गये जिसमें जरुरतमंदो को भोजन और दैनिक उपयोग मे आने वाले सामान का वितरण किया गया . संस्था के सदस्यों ने आश्रम में बेड सीट, टूथ ब्रश , पेस्ट,साबून ,सर्फ,तीलकुट और मिठाई के साथ साथ  Spirometer का वितरण किया ।समन्वय ग्रुप की अध्यक्ष रानी दास ने मीडिया को बताया कि प्रति वर्ष हमारी संस्था जरुरतमंदो के बिच भोजन और वस्त्र का वितरण करती है.जिसमे हमारी संस्था के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होता है.संस्था के सदस्य अपनी छमता अनुकूल आर्थिक सहयोग करते हैं .इस आयोजन में रुबी वर्मा, मन्ना, आराधना, पुष्पा लाभ, कविता मल्लिक, स्वाति लाभ,पूनम पांडे एवं सुशिला देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post