झिंझिपहाड़ी पंचायत में पानी बिजली उपलब्ध कराने को लेकर संजू देवी ने जीएम को दिया आवेदन




कतरास: 16-01-2025
झिंझिपहाड़ी पंचायत समिति के सदस्य संजू देवी ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर झिंझिपहाड़ी पंचायत के लोगों को बिजली, पानी, खेल सामग्री, स्टेडियम सहित अन्य सुविधाओं को पूरा करने की मांग की है। दिए गए मांग पत्र के अनुसार झिंझिपहाड़ी दास टोला के समीप लगभग 10 एकड़ जमीन है। जिस पर वहां के स्थानीय लोग खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं तथा बच्चों के खेलने कूदने का स्थान भी वही है। इसके अलावा बगल में एक तालाब भी है। पंसस ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त मैदान व तालाब को प्रबंधन के द्वारा काट कर प्लाटिंग किया जा रहा है ताकि अन्य स्थानों से आए हुए लोगों को यहां बसाया जा सके। इस बात से हम ग्रामीण बहुत चिंतित हैं। पंसस ने प्रबंधन से मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments