कतरास: 19-01-2025
कतरास थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध लोहा कारोबार पर रोक नहीं लगाया जा रहा है। इस संदर्भ में संजीत नामक सामाजिक कार्यकर्ता ने धनबाद उपायुक्त सहित कई संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को ट्वीट करके मामले की जानकारी दी है तथा उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दे कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतुल नामक कारोबारी विगत कई महीनों से कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत छाताबाद के खुशबू मोहल्ला में चोरी छिपे अवैध लोहा गोदाम का संचालन किया जा रहा है। इस गोदाम में बीसीसीएल और रेलवे सहित कई अन्य प्रतिबंधित क्षेत्र से चोरी करके लाया गया लोहा जमा किया जाता है। इसके बाद इसे पिकअप में लोड करके दिनदहाड़े कतरास राजगंज मुख्य मार्ग एवं भटमुरना मोड़ होते हुए फोरलेन के रास्ते से कतरास थाना क्षेत्र से बाहर निकाल दिया जाता है।
जानकारी के मुताबिक धनबाद के गोल्डन नामक एक बड़े अवैध लोहा कारोबारी के पास सारा लोहा बेचा जाता है। चर्चा यह भी है कि खाकी व खादी दोनों उक्त अवैध कारोबारी का पालनहार बने हुए हैं। पूरे प्रकरण मेबसीआईएसएफ और बीसीसीएल की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। स्थानीय लोग लगातार इस अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नही होने के कारण आम लोगों में धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
0 Comments