स्कूल के पीछे चल रहा था नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी


तीन घंटे तक चली छापामारी में 20-25 लाख की शराब जब्त, आरोपी फरार
कतरास: 19-01-2025
राजगंज थाना क्षेत्र के बोलायटांड़ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की चारदीवारी के ठीक पीछे ईंट भट्ठे की आड़ में एक कच्चा मकान में नकली शराब की मिनी फैक्ट्री चल रहा था। इसका खुलासा उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार रात छापमारी कर किया है। दंडाधिकारी की उपस्थिति में करीब तीन घंटे तक छापामारी चली। जिला पुलिस के जवान भी इस छापमारी में शामिल थे। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा

 अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम ने मौके से करीब 20-25 लाख रुपये मूल्य का अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस शराब का निर्माण इसी फैक्ट्री में किया गया था जिसे यहां से बिहार भेजने की तैयारी थी। छापामारी में 215 पेटी शराब जब्त की गई। इसके अलावा रोयल स्टैग व इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 15 सौ लीटर तैयार शराब भी जब्त की गई है। सैकडों लीटर स्प्रिट, शराब बनाने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला केरेमल नामक तरल पदार्थ व निर्माण के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला उपकरण, पानी की टंकी, ब्लेंडर प्राइड का पेटी व खाली बोतल आदि बरामद किया गया। छापेमारी दल में उत्पाद दारोगा अमित कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह, कुलदीप कुमार व जय हेम्ब्रम आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments