कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद में अवैध लोहा कारोबार धड़ल्ले से जारी



अतुल नामक कारोबारी भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में चला रहा है अवैध कारोबार 

कतरास: 17-01-2025
कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत छाताबाद में धडल्ले से अवैध लोहा का कारोबार चल रहा है। अवैध कारोबारी ने छाताबाद के खुशबू मोहल्ला में अपना अवैध गोदाम खोल रखा है जहां से अवैध लोहा कारोबार का संचालन किया जाता है। बताया जाता है कि इस अवैध लोहा कारोबार का संचालन अतुल नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है। अतुल ने क्षेत्र में 1 दर्जन लोगों को इस अवैध धंधे में उतार रखा है जो रेलवे, बीसीसीएल और अन्य बन्द फैक्ट्रियों से लोहा कटिंग कर अतुल के गोदाम में कम दामों में बेच देता है। बीसीसीएल और सीआईएसएफ की लापरवाही से क्षेत्र से हर रोज लाखों रुपया का लोहा चोरी हो रहा है लेकिन अवैध लोहा कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है। प्रशासन का संरक्षण पाकर ही अतुल कतरास में बड़ा लोहा कारोबारी बनने की ओर अग्रसर है। अवैध कारोबारी अतुल को न तो सीआईएसएफ का खौफ है और न ही पुलिस प्रशासन का। आखिर यह अतुल कौन है और इसे किसका संरक्षण प्राप्त है, यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल यह देखने वाली बात होगी कि स्थानीय प्रशासन अतुल के अवैध कारोबार पर रोक लगा पाएगी या नही।

Post a Comment

0 Comments