कंबल वितरण में झिंझिपहाडी पहुँचे बाघमारा विधायक ने कहा, बीसीसीएल स्थानीय लोगों का ध्यान रखें
कतरास: 16-01-2025
गुरुवार को झिंझिपहाड़ी पंचायत के केशलपुर में सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। कम्बल वितरण पंचायत समिति सदस्य संजू देवी व उनके प्रतिनिधि अर्जुन महतो की देख रेख में किया गया। कंबल वितरण में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित हुए तथा अपने हाथों से कम्बल वितरण कार्य का शुभारंभ किये। उन्होंने पंचायत के लोगों के प्रति हर सुख दुख में खड़े रहने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीएल कुम्हार टोला से जो विस्थापित को यहाँ बसाना चाहते हैं वो यहाँ के स्थानीय लोगों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखे। वहीं पंसस प्रतिनिधि अर्जुन महतो ने कहा कि बीसीसीएल कुम्हार टोला के विस्थापितों को झिंझिपहाड़ी में बसाना चाहती है तो हमें कोई एतराज नहीं है। लेकिन यदि दासटोला के समीप स्थित एकमात्र खेत में उन विस्थापितों को बसाने का कोशिश किया जाएगा तो हम लोग यह स्वीकार नहीं करेंगे। हम सभी ग्रामीण वासी इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र जगह बचा हुआ है जहां हमारे बच्चे खेलते कूदते हैं। इसके अलावे यहां की महिलाएं भी शौच आदि के लिए अंदर बाहर होती रहती है। दूसरे जगह के लोगों के यहां बसने से हम ग्रामीणों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। मौके पर अभय महतो, बंटी शर्मा, रोहित महतो, संजय शर्मा, शमरू शर्मा, टिंकू महतो, कृष शर्मा, मुकेश सोनार, रंजीत महतो, गुड्डू दास, उमेश दास, पप्पू महतो, अविनाश महतो, बबलू बर्मन, संतोष कुम्हार आदि उपस्थित थे।
0 Comments