जमुनिया का पानी सप्लाई बाधित,समाजसेवी डॉ मधुमाला ने लिया जायजा



कतरास: 13-01-2025
जमुनिया शहरी जलापूर्ति योजना के तहत होने वाले पानी सप्लाई के पिछले कई दिनों से बाधित रहने के कारण कतरास के कई क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से गंभीर रूप से जूझ रहे थे. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कतरास की समाजसेवी मधुबाला ने त्वरित रूप से कतरास के  टांडा बस्ती पोस्ट, ऑफिस रोड लाल टोला, सहित कई क्षेत्रों का जायजा लिया तथा इसके पश्चात समाजसेवी मधुमाला ने पीएचईडी के कनीय  अभियंता से अविलंब बातचीत करते हुए जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द सुचारू रूप से शुरू करने के लिए  कहा ताकि लोग अपने दिनचर्या के सभी जल संबंधित कार्य सुविधा के साथ कर पाए तथा पर्व त्यौहार में किसी तरह की बाधा ना हो संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा इस पर अभिलंब कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द योजना के तहत जला पूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया गया। क्षेत्रीय जायजे के समय मौके पर भरत प्रसाद लाल, संतू लाल ,राहुल रजक रोनित कुमार मोहम्मद इसाक, शमीमा खातून ,अरुण श्रीवास्तव मीना देवी ,सुमन देवी सहित कई कतरासवासी उपस्थित थे तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी लोगों ने समाजसेवी मधुमाला को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments