मुखिया प्रतिनिधि ने जीएम से वार्ता कर पंचायत के विकास के लिए मांगा सीएसआर योजना का लाभ



कतरास:  16-01-2025
झींझीपहाड़ी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार महतो ने पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक कर कंपनी के सीएसआर योजना के तहत पंचायत में बिजली, पानी और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था बहाल करने की मांग रखी।  महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल ने मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार महतो को विश्वास दिलाया कि बीसीसीएल आसपास के क्षेत्र को ध्यान में रखकर क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने में हमेशा तत्पर रही है। एक सप्ताह के अंदर झिंझिपहाड़ी पंचायत क्षेत्र में कंपनी द्वारा किए जाने वाले काम दिखने लगेगा। महाप्रबंधक ने कहा क्षेत्र के लोग राष्ट्रहित में कंपनी का सहयोग करें, कंपनी हमेशा लोगों के साथ खड़ी है। मीडिया से बात करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा केशलपुर कुम्हारपट्टी को झिंझिपहाड़ी पंचायत में विस्थापन करने में पंचायत के लोग कंपनी के साथ है। प्रबंधक झींझी पहाड़ी पंचायत में सही लोगों को बसाने का काम शुरू करें। वही युवा नेता विशाल महतो ने कहा अगर बीसीसीएल प्रबंधक असामाजिक तत्व के लोगों का बसाने का काम करेगी तो झींझी पहाड़ी पंचायत के लोग इसका घोर विरोध करेगा। वार्ता में विश्वनाथ महतो, तरुण महतो, राजकुमार महतो, तरुण महतो, भीम महतो, संतोष दास , विजय दास , विक्की दास, मनोज सोनार, राजेश महतो, किशोर महतो विशु कुमार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments