शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दर्दनाक हत्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने झकझोरा

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दर्दनाक हत्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने झकझोरा

बस्तर। बीजापुर के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर ऐसी कोई जगह नहीं बची थी, जहां घाव न हों। सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ, लीवर चार टुकड़ों में, 5 पसलियां टूटी और गर्दन टूट चुकी थी। इस क्रूर हत्या के पीछे गहरी साजिश और ठेकेदार के करोड़ों के घोटाले की बात सामने आ रही है।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा कि अपने पूरे करियर में उन्होंने इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा। डॉक्टर राजेंद्र रॉय और उनकी टीम ने बताया कि हत्या में पीड़ित पर पीछे से वार किया गया और जब वह गिर पड़ा, तब ताबड़तोड़ हमले किए गए। पलभर में ही मुकेश की मौत हो गई।

एसआईटी जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। इसके बाद न्यायालय में चालान पेश कर स्पीड ट्रायल की मांग की जाएगी।

जनता की मांग: दोषियों को मिले फांसी

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से लोगों में आक्रोश है। हर जुबान पर यही बात है कि ऐसी दर्दनाक मौत किसी दुश्मन को भी न मिले। जनता दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है।

यह मामला पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। सरकार और प्रशासन से अपील है कि शहीद पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। 

आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मुकेश चंद्राकर ने सुरेश चंद्राकर द्वारा बनाई जा रही सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था, जिसके बाद 1 जनवरी को उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उनका शव सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया था।


POWER NEWS 24 BHARAT एवं मीडिया सम्मान परिवार की और से शासन और प्रशाशन से पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की मांग करती है 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post