पुष्पा का किरदार निभा रहे कारू के ठिकाने पर पसरा सन्नाटा
कारू के काले साम्राज्य को ध्वस्त करने पहुंची पुलिस, सैकड़ों टन कोयला जब्त
मामले में मुख्यमंत्री ने दिए जाँच का आदेश, पुलिस के गिरफ्त से कारू यादव अब भी बाहर
लापरवाही बरतने के मामले में धर्माबांध, मधुबन व महुदा थाना प्रभारी सस्पेंड
कतरास: उपद्रवियों के द्वारा मधुबन थाना अंतर्गत बाबुडीह में खूनी संघर्ष और बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह को जख्मी करने की पटकथा लिखने के बाद घटना के तीसरे दिन भी पुलिस मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत चप्पे चप्पे पर तैनात रही। वहीं पुष्पा भाउ का किरदार निभा रहे कारू यादव के आशा कोठी के ठिकाने पर सैकड़ो की संख्या में पुलिस बलों ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुलिस से पंगा लेने के बाद पुलिस ने कारू के काले साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने की कसम खा ली है। पुष्पा का किरदार निभा रहे कारू के ठिकाने पर शनिवार को सन्नाटा पसरा दिखा। पिछले दो दिनों से पुलिस कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए आशाकोठी में छापामारी अभियान चला रही है, लेकिन कारू पुलिस की गिरफ्त में नही आ सका। जानकारी के मुताबिक कई लोगों को गिरफ्तार व कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। वही सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आगजनी करने के मामले में कारू यादव समेत 43 नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
आशाकोठी में जेसीबी और हाइवा लेकर पहुंची पुलिस, सैकड़ो टन कोयला जब्त किया
शनिवार को सैकड़ों की सँख्या में पुलिस बल कारू यादव के अड्डे पर पहुंची। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए झारखंड जगुआर फोर्स भी सैकड़ो की संख्या में तैनात किए गए हैं। उसके साथ साथ 2 जेसीबी, 3 हाइवा व अन्य संबंधित वाहन थे। कारू के अड्डे में कोयले का अंबार लगा हुआ था। हजारों टन कोयला का स्टॉक किया हुआ था। जानकारी के मुताबिक पुलिस सभी कोयले को जब्त करने की तैयारी में थी। वहीं कारू यादव के धर पकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही थी। हालांकि कार्रवाई स्थल से पत्रकारों को दूर रहने को कहा गया। खबर लिखें जाने तक कारू यादव के गिरफ्तार होने की सूचना नही है।
कारू के मार्केट में पुलिस ने लगा रखा है पहरा, मुख्यमंत्री ने भी दिए हैं कड़ी कार्रवाई के निर्देश
बाघमारा डीएसपी के जख्मी होने से यह घटना राज्य स्तरीय बन गई है। सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉल के जरिए डीएसपी के पिता से बातचीत की और डीएसपी के हाल-चाल से अवगत हुए। डीएसपी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए बेहतर इलाज कराने की बात कही। वही कारू यादव के खरखरी तालाब स्थित रितु मार्केट में पुलिस ने दिन-रात कड़ा पहरा लगा कर रखा है। 1 दिन पहले ही एसएसपी, डीआईजी एवं अन्य अधिकारियों ने मार्केट में ऊपर नीचे अच्छी तरह से जायजा लिया थे। बता दे कि इसी स्थान में पथराव हुआ था जिसमें बाघमारा डीएसपी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पुलिस के द्वारा मार्केट में कुछ बड़ी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।
लापरवाही बरतने में मधुबन थाना प्रभारी व धर्माबांध ओपी प्रभारी सस्पेंड
मामले में लोगों का कहना है कि हजारों पुलिस फोर्स रहने के बावजूद कारू यादव को शिकंजे में नही ले पा
ना हैरानी भरा है। एक अकेला कारू पुलिस के साथ चूहे और बिल्ली का खेल खेल रहा है। बता दे कि गुरुवार को रितु मार्केट के पास से कारू यादव को हिरासत में लेने के बावजूद कारू को उसके समर्थकों व बेटे ने पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया था। पूरे घटनाक्रम में मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मधुबन थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही महुदा थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी देखे....
Post a Comment