पत्रकार हत्याकांड: हैदराबाद से आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

पत्रकार हत्याकांड: हैदराबाद से आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मुकेश चंद्राकर ने सुरेश चंद्राकर द्वारा बनाई जा रही सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था, जिसके बाद 1 जनवरी को उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उनका शव सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया था


पत्रकार मुकेश चंद्राकर को POWER NEWS 24 BHARAT परिवार की और से भावपूर्ण श्रद्धांजलि 



Post a Comment

Previous Post Next Post