उपद्रवियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर कारू यादव समर्थकों ने किया पथराव, बाघमारा डीएसपी जख्मी
आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, गोलियों और बमों के धमाके से इलाका थर्राया
खरखरी स्थित सांसद सी पी चौधरी के कार्यालय में उपद्रवियों ने लगाई आग
घटना के बाद मधुबन थाना में जुटे सैकड़ों पुलिस बल, एसएसपी, डीएसपी, एसडीएम व बाघमारा सीओ भी पहुँचे
कतरास: धनबाद में कोयला पर राज करने को लेकर कोयला माफियाओं/कोयला कारोबारियों के बीच आपस में कई बार खूनी संघर्ष देखने को मिल चुका है। वर्चस्व जमाने को लेकर कोयलांचल की काली धरती कई बार रक्तरंजित हो चुकी है। लेकिन इस बार उपद्रवियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने ईंट पत्थरों से हमला किया और खून बहा बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह का जिस्मे बाघमारा डीएसपी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताते चले कि मधुबन थाना अंतर्गत धर्माबांध ओपी के बाबूडीह क्षेत्र में प्रस्तावित हिलटॉप राइज कंपनी आई है। आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व कायम करने को लेकर बृहस्पतिवार को दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि एक गुट धनबाद सांसद ढुलु महतो के समर्थकों का है जो किसी कीमत पर कंपनी को चलाना चाहता है। उनका कहना है कि कंपनी के चलने से सैकड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। वहीं दूसरा गुट गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के समर्थकों का बताया जा रहा है जो कि बाबुडीह बस्ती का है। दूसरे गुट का कहना है कि जिस जमीन पर आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रस्तावित है वहां उनकी जमीन है और वे लोग उसका रैयत है। दूसरा गुट कंपनी चलाने के पक्षधर नही है। स्थानीय पुलिस ने दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नही बनी। इसी बीच लगभग 12:30 बजे कुछ देर बाद अचानक माहौल बिगड़ गया और आउटसोर्सिंग परियोजना स्थल पर दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में दोनों ओर से सैकड़ों लोग हरवे हथियार से लैस होकर एक दूसरे पर हमलावर गए। दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई और दर्जनों बमों के धमाके किये गए। एक बाइक में आग लगाने की भी ख़बर मिल रही है। विवश होकर पुलिस को भी घटनास्थल से पीछे हटना पड़ा। सूत्रों के अनुसार इस घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना हैं।
वहीं इस घटना के लगभग 1 घण्टे के बाद कुछ उपद्रवियों ने खरखरी स्थित गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी। एक पिक अप वैन में तोड़फोड़ भी किया गया। घटना की सूचना मिलने पर बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित कई थानों के पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएसपी बाघमारा के नेतृत्व में उपद्रवियों को गिरफ्तार करने खरखरी तालाब स्थित मार्केट में गई पुलिस को झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा। कारू यादव को हिरासत में लेने का प्रयास करने के दौरान कारू समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह को एक पत्थर सामने से चेहरे पर लग गया जिससे डीएसपी लहूलुहान हो गए। इसके बाद बाघमारा डीएसपी को कुछ दूर स्थित सिनीडीह नर्सिंग होम में ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डीएसपी को रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आसपास के तिलक में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस महकमे में भी जड़कर मच गया। कुछ ही देर में मधुबन थाना में एसएसपी एच पी जनार्दन, एसडीएम राजेश कुमार, सिटी एसपी अनिल कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, निरसा डीएसपी, अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो सहित मधुबन थाना, खरखरी ओपी, रामकनाली ओपी, कतरास थाना, सोनारडीह ओपी, धर्माबांध ओपी, राजगंज थाना सहित अन्य थानों से सैकड़ों की सँख्या में पुलिस बल तैनात हो गए। खबर लिखे जाने तक घटना के संबंध में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Post a Comment