जशपुर पुलिस का नशे के सौदागरों पर प्रहार, 1 क्विंटल गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जशपुर पुलिस का नशे के सौदागरों पर प्रहार, 1 क्विंटल गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जशपुर छत्तीसगढ़: जशपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जनवरी 2025 को 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इसकी बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मारुति स्विफ्ट कार में ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे।

सूचना पर कार्रवाई, नाकाबंदी रही सफल

तपकरा पुलिस को 12 जनवरी की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक मारुति स्विफ्ट कार (क्रमांक MP09CM-8238) ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार थाना तपकरा और थाना फरसबाहार की संयुक्त पुलिस टीम ने तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग पर नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान, संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी ली गई। कार से 46 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जो भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ था। ये पैकेट ड्राइवर सीट, पीछे की सीट और डिक्की में छिपाकर रखे गए थे। जब्त गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल है।

आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान इस प्रकार है:

1. सूरज गौतम (उम्र 19 वर्ष), पिता धीरन बलीराम गौतम, निवासी मुशीलाठपुर, थाना भदोही, जिला भदोही (उत्तरप्रदेश)।

2. शिवम गुप्ता (उम्र 23 वर्ष), पिता वालेश गुप्ता, निवासी सहरमा, दुर्गागंज, थाना बरसठी, जिला जौनपुर (उत्तरप्रदेश)।

आरोपियों ने बताया कि वे गांजे की तस्करी कर ओडिशा से उत्तरप्रदेश में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में प्रयुक्त कार, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किया है।

पुलिस ने करीब 35 लाख रुपये का गांजा बरामद कर तस्करी के लिए प्रयुक्त कार और अन्य सामान किया जब्त।

मुखबिर की सूचना पर की गई नाकाबंदी, तपकरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, मास्टरमाइंड की तलाश जारी।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ थाना तपकरा में NDPS एक्ट की धारा 20(ख)ii(ग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, थाना प्रभारी फरसबाहार उप निरीक्षक विवेक भगत, सहायक उप निरीक्षक अनिल कामरे, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा और आरक्षक सजीत मिंज, शिवशंकर, अविनाश लकड़ा, हरिशंकर साय, महिला आरक्षक नीलम पैंकरा तथा नगर सैनिक जीवन मुडू की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना पर तीन थानों की पुलिस को नाकाबंदी में लगाया गया था। अंततः तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस तस्करी के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।

जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में खलबली मच गई है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर नागरिकों का विश्वास और मजबूत हुआ है।


Post a Comment

0 Comments