बीसीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ व पुलिस के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, घरों से निकल कर लोगों ने किया प्रदर्शन

बीसीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ व पुलिस के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, घरों से निकल कर लोगों ने किया प्रदर्शन

अवैध उत्खनन के लिए सीआईएसएफ, बीसीसीएल और स्थानीय पुलिस जिम्मेदार- बिजय कुमार झा

कतरास: रामकनाली ओपी अंतर्गत केशलपुर कुम्हारटोला के सैकड़ो ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन एरिया 4 एवं माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। ग्रामीणों ने बीसीसीएल एरिया 4 के महाप्रबंधक व सीआईएसएफ पर अवैध उत्खनन करवाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि परियोजना विस्तार करने के नाम पर प्रबंधन हमलोगों को जबरन यहाँ से हटाना चाहती है। हमलोग कुम्हार है। हमलोग की आबादी लगभग 700 से अधिक है। दशकों से हमलोग यहाँ रहते आये हैं। मिट्टी का बर्तन बनाकर हम अपनी आजीविका चलाते हैं। आउटसोर्सिंग कम्पनी और बीसीसीएल गलत तरीके से खनन करके हमलोगों को यहाँ से भगाना चाहती है। कहा कि सुबह 3 बजे कंपनी के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग किया गया जिसके कारण घर से चंद कदमों की दूरी पर बड़े भू-भाग में मोटी दरारें आ गई और भू धंसान हो गया। जिससे हम सब ख़ौफ़ में है। सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस भी हमारी बात नही सुनती है। ग्रामीणों ने घटना के लिए अवैध उत्खनन को भी जिम्मेदार ठहराया।

देखे पूरा वीडियो आइए जानते है विजय झा ने क्या कहा....

घरों से निकल कर लोगों ने किया प्रदर्शन

भू धंसान के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर बीसीसीएल प्रबंधन, आउटसोर्सिंग कंपनी, सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बियाडा के पूर्व चैयरमैन बिजय झा मौके पर जाकर ग्रामीणों से मिले और स्थिति का जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए विजय झा ने कहा कि यहां के लोग कुम्हार हैं और पूर्ण रूप से मिट्टी पर निर्भर हैं। अवैध उत्खनन से भू धंसान होने के कारण इनकी आजीविका पर भी संकट आ पड़ी है। अवैध उत्खनन के कारण कतरास थाना चौक, मस्जिद पट्टी, आनंद मोहल्ला, रानी बाजार आदि जगहों पर भी खतरा मंडरा रहा है। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। उन्होंने अवैध उत्खनन के लिए पूर्ण रूप से सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने रामकनाली ओपी में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले को देखते हुए रामकनाली ओपी, कतरास थाना एवं तेतुलमारी थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post