कतरास: 17-01-2025
शुक्रवार को संकल्प एजुकेशन अंगार पथरा में नवोदय मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन संकल्प एजुकेशन फाऊंडेशन के द्वारा किया गया। मॉक टेस्ट में उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताबाद से लाडली कुमारी ,सानवि चौहान, सुरभि कुमारी ,सर्वमंगला पब्लिक स्कूल भूली से वैष्णवी कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय केसलपुर कतरास से मानवी कुमारी ,प्रीमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल भेलाटांड़ सिजुआ से स्नेहा कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय आकाश किनारी से रितिका राज ,होली मदर अकाडमी प्रधान खटा फुलवार से अरिजीत कुमार ,चारी देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर योगेश्वर मोड काको से मयंक कुमार मंडल ,अमन कुमार यादव ,एकलव्य माध्यमिक विद्यालय शहराज पूर्वी टुंडी से देवराज बासकी, मध्य विद्यालय चीतरपुर तोपचांची से सुमित कुमार महतो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्याम डीह से मन्नू कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय महावीर अंगार पथरा से अमन कुमार यादव ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगदाहा से आस्तिक कुमार महतो ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुलमारी से अक्षत कुमार ,गुजराती हिंदी मध्य विद्यालय कतरास से युग आर्य, प्राथमिक विद्यालय पासी टाड से प्रतीक कुमार यादव ,बर्ड्स गार्डन स्कूल दल्लू डीह राजगंज से प्रियांशु मुर्मू, नया प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह से सत्यम कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनरंगी से अजय कुमार ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईस्ट बसुरिया से राजवीर सिंह, नया प्राथमिक विद्यालय तिलैया बेहराडीह से खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी ,अनु कुमारी, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बरवाड़ा से रोहित कुमार हजरा, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय से इशिका कुमारी, हर्षिका कुमारी एवं शीतल कुमारी क्वालीफाइंग मार्क्स लाकर सफल रहे।
सभी सफल प्रतिभागियों को संकल्प एजुकेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया एवं 18 जनवरी को होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मौके पर संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो संकल्प एजुकेशन फाऊंडेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी, शिक्षक सुभाष कुमार ऋषि ,कुणाल कुमार शर्मा ,शैलेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
सभी सफल प्रतिभागियों को संकल्प एजुकेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया एवं 18 जनवरी को होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मौके पर संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो संकल्प एजुकेशन फाऊंडेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी, शिक्षक सुभाष कुमार ऋषि ,कुणाल कुमार शर्मा ,शैलेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
0 Comments