धनबाद स्कूल कांड: जांच के लिए स्कूल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम, छात्राओं से की बात
धनबाद न्यूज़:-जिले के एक निजी स्कूल में पेन डे को लेकर 10वीं की छात्राओं के साथ प्रिंसिपल द्वारा शर्मनाक हरकत मामले में जांच अभी भी जारी है. जिसे लेकर बाल संरक्षण आयोग की टीम स्कूल पहुंची और मामले की जांच की
गौरतलब हो कि पेन डे मना रही छात्राओं के शर्ट उतरवाने मामले में प्रिंसिपल ने माफी मांग ली है. वहीं एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने स्कूल प्रबंधन को क्लीन चीट दे दी है. जिसके बाद बाल संरक्षण आयोग की टीम ने अब जांच शुरू कर दी है.बाल संरक्षण आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की. टीम ने छात्राओं से बातचीत की. साथ ही उन सभी पहलुओं की जांच की, जो इस घटना से जुड़े हैं. पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम की जांच से वे संतुष्ट नहीं हैं. उनकी छात्राएं सवाल उठा रही हैं.
छात्राओं का कहना है कि मामले के निपटारे को लेकर आपस में किस तरह की बातचीत हुई है कि मामला सुलझा दिया गया. छात्राएं अपने अभिभावकों पर भी कई आरोप लगा रही हैं. वहीं, अभिभावकों ने यह भी कहा कि स्कूल की 11वीं की छात्राएं स्कूल के लिए ढाल बनकर काम कर रही हैं. वे स्कूल प्रबंधन के समर्थन में खड़ी हैं. साथ ही 11वीं और 10वीं की लड़कियों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी है.
0 Comments