चेंबर ऑफ कॉमर्स से वार्ता के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम ने दुकानदारों को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम


गहमा गहमी के बीच निगम की जेसीबी और ट्रैक्टर देखकर लोग स्वयं उतारने लगे शेड और सामान


धनबाद(कतरास): 02-12-2024
नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार को नगर निगम की जेसीबी, ट्रैक्टर, दर्जनों मजदूर एवं कतरास निगम कार्यालय के कई निगम कर्मी भगत सिंह चौक पहुंचे। जिसे देख कर कतरास बाजार के दुकानदारों में गहमा गहमी का माहौल हो गया। कई दुकानदार स्वयं ही नालियों के ऊपर अपने दुकानों में लगे शेड हटाने लगे तथा नीचे किये निर्माण को हटाने लगे।
तकरीबन 2 बजे के बाद निगम की इंफोर्समेंट टीम के साथ सिटी मैनेजर साबिर आलम, इंफोर्समेंट टीम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार तथा निगम के अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे। निगम अधिकारी साबिर आलम ने स्थानीय दुकानदारो एवं अन्य लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि नालियों का साफ सफाई करना अति आवश्यक है जिसके लिए साफ सफाई करने वाली बड़ी-बड़ी गाड़ियों का प्रवेश होगा।
लेकिन नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने के कारण सड़क किनारे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे साफ सफाई में समस्या आ रही है इसी के लिए नगर आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। मामले को लेकर बाघमारा विधायक, धनबाद सांसद की निगम के साथ बातचीत हुई है। नगर आयुक्त के निर्देश पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ निगम के अधिकारियों की वार्ता हुई। जिसके अनुसार अगले एक सप्ताह तक अर्थात 8 दिसंबर तक लोगों को समय दिया जाता है। इस बीच जो लोग अपने दुकान के आगे नालियों पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य किये हैं वे स्वयं ही उसे हटा लें। अन्यथा बाद में निगम के कर्मी उसे अतिक्रमण मुक्त करेंगे।
3 दिसंबर से निगम कर्मी करेंगे सर्वे कर बतायेंगे किसने कितना किया है इंक्रोचमेंट
बताया कि 3 दिसंबर से नगर निगम के कर्मी प्रत्येक दुकान का सर्वे करेंगे। जिसमें किस दुकान का कितना एंक्रोचमेंट बढ़ा हुआ है उसे चिन्हित किया जाएगा। सभी का नाम, दुकान का नाम और कितना फिट अतिक्रमण किया गया है उसकी सूची जल्दी उपलब्ध हो जाएगी। 8 दिसंबर तक जिन लोगों के द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा 9 दिसंबर को निगम कर्मी उसे हटा देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post