बाघमारा अंचल में चल रहे धरने को लेकर जगत महतो व रैयत अरबिन्द सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

बाघमारा अंचल में चल रहे धरने को लेकर जगत महतो व रैयत अरबिन्द सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

सीएम हेमंत ने डीजीपी, एसीबी को उड़न दस्ता टीम बनाकर अंचल व प्रखण्ड कार्यालय में छापामारी का निर्देश दिया

 14वें दिन भी रैयतों का धरना अंचल कार्यालय बाघमारा में जारी रहा

कतरास धनबाद झारखण्ड: बाघमारा अंचल के विभिन्न रैयत अपने-अपने जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर 10 दिसंबर से अंचल कार्यालय बाघमारा के समक्ष धरने पर बैठे हैं। रैयत लगातार अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से अपनी समस्याओं का निपटारा करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी इन परेशान रैयतों का सुध नहीं ले रहे हैं और ना ही समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जिससे रैयत धीरे-धीरे आक्रोशित हो रहे हैं। मामले को लेकर रैयतों ने ग्राम स्वराज अभियान के प्रमुख जगत महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सचिवालय राँची जाकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना पीड़ा सुनाया। ग्राम स्वराज प्रमुख जगत महतो एवं रैयत अरबिन्द सिन्हा ने हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय जाकर मुलाकात किया तथा अंचल कार्यालय बाघमारा में चल रही धांधली और अंचल अधिकारी बाघमारा बाल किशोर महतो के करतूतो से अवगत कराया। जगत महतो ने बताया कि सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बाघमारा अंचल में रैयतों को हो रहे समस्याओं को दूर करने को लेकर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। 

 वहीं आरटीआई कार्यकर्ता सह रैयत अरबिन्द सिन्हा ने बताया कि शिकायत करने के महज 3-4 घण्टे बाद ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। कई अंचलों से शिकायत मिली है कि दाखिल-खारिज एवं अन्य जमीन संबंधित मामले अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जमीन दलालों के साथ मिलकर भ्रष्ट अधिकारी रैयतों को बार-बार परेशान कर रहे हैं। फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन दलाल बड़े स्तर पर जमीनों की हेरा फेरी कर रहे हैं। उन्होंने मामले में डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एसीबी भी उड़न दस्ते का गठन कर लगातार अंचल और प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण कर छापामारी करें। जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं देना सरकार का लक्ष्य है। इधर जगत महतो ने कहा कि रैयतों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो 27 दिसंबर को अंचल अधिकारी बाघमारा बाल किशोर महतो का पुतला दहन किया जाएगा। धरने में रैयत मुसीब अख्तर खान, सुमित्रा देवी, आरटीआई कार्यकर्ता सह रैयत अरबिन्द सिन्हा, विशाल कुमार महतो, तीता कुमारी उर्फ लक्ष्मी देवी, कैलाश रजवार, कमल महतो, दिलीप कु महतो, सलिक मिस्त्री, रूपेश रवानी, राजा राम महतो आदि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठें है। 

संबंधित वीडियो देखे



Post a Comment

0 Comments