करोडों की लागत से बन रहे सड़क में अनियमितता बरतने की शिकायत करने पर हुआ हमला- छेदी कुमार
कतरास: 10-12-2024
बाघमारा में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। किसी के घर मे गोली बम चल जाता है तो कोई राह चलते असामाजिक तत्वों का शिकार हो जाता है। विशेषकर लूट, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर अपराधियों के द्वारा हमला किया जाता है। प्रशासन ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रहा है। सोमवार की शाम भटमुरना मोड़ के समीप सोनारडीह निवासी जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता छेदी कुमार पर अपराधियों ने हमला कर दिया। जिससे उन्हें काफी चोटें आई है। आरटीआई कार्यकर्ता छेदी कुमार ने बताया कि अभी भारत मोरना मोड़ के पास खड़ा थे तभी चार-पांच की संख्या में अपराधी आए और लोहे की पाइप से मेरे साथ मारपीट करने लगे। रोकने के क्रम में हाथ पर बहुत चोट लगा। मारपीट करते हुए वे लोग कह रहे थे कि तुम हम लोगों के इंजीनियर और हमारे जनप्रतिनिधि को नुकसान पहुंचाना चाहते हो। सड़क का मामला का शिकायत करते हो। अपना शिकायत वापस ले लो नहीं तो बुरा परिणाम होगा।
आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि मुराईडीह से रामराज मंदिर चिटाही धाम होते हुए सोनारडीह तक करोड़ों की लागत से डीएमएफटी फंड से पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण कर रहा है। जिसमे भारी अनियमितता बरता जा रहा है। उसी को लेकर संबंधित विभागों में आरटीआई आवेदन व शिकायत किया हूँ। इसी के परिणाम स्वरूप ठिकेदार रघु के गुर्गों ने हमला किया। हमलावर की पहचान करते हुए उन्होंने बताया कि उसमें से एक हमलावर रामेश्वर साव है जो कि धनबाद सांसद का निजी ड्राइवर है। बताया कि सड़क निर्माण कार्य की जांच हुई तो कार्य पालक अभियंता, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग, तथा ठेकेदार रघु महतो उर्फ रघु साव का फंसना तय है।
आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि मुराईडीह से रामराज मंदिर चिटाही धाम होते हुए सोनारडीह तक करोड़ों की लागत से डीएमएफटी फंड से पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण कर रहा है। जिसमे भारी अनियमितता बरता जा रहा है। उसी को लेकर संबंधित विभागों में आरटीआई आवेदन व शिकायत किया हूँ। इसी के परिणाम स्वरूप ठिकेदार रघु के गुर्गों ने हमला किया। हमलावर की पहचान करते हुए उन्होंने बताया कि उसमें से एक हमलावर रामेश्वर साव है जो कि धनबाद सांसद का निजी ड्राइवर है। बताया कि सड़क निर्माण कार्य की जांच हुई तो कार्य पालक अभियंता, सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग, तथा ठेकेदार रघु महतो उर्फ रघु साव का फंसना तय है।
घटना के बाद मामले की मौखिक जानकारी बाघमारा डीएसपी एवं कतरास थाना प्रभारी को दिया। वहीं मंगलवार को छेदी कुमार ने धनबाद डीसी, एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ, मुख्य अभियंता एवं एसीबी को घटना की लिखित शिकायत देते हुए पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार वर्तमान कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग तथा ठेकेदार रघु महतो उर्फ रघु साव होगा।
Post a Comment