नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीण एवं रैयतों ने रेल चौडीकरण कार्य को बंद किया



कतरास: 21-12-2024
झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के बैनर तले पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रैयतों की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में निचितपुर से गोमो तक हो रहे रेल चौड़ीकरण का कार्य को बंद कर दिया।  विस्थापित और प्रभावित रैयत इस योजना में नियोजन की मांग रहे हैं। झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने बताया कि जो कम्पनी इस कार्य को कर रही है,उस कंपनी में किसी भी विस्थापित और प्रभावित रैयत को काम पर नहीं रखा जा रहा है। कंपनी गुंडों के बल पर काम करवाना चाह रही है।
फहीम खान के गुर्गों ने आंदोलन खत्म नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी- दीप नारायण सिंह 
इधर दीप नारायण सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि दोपहर 12:30 बजे के लगभग उनके श्यामहीह मोड़ स्थित आवासीय परिसर में घुस कर फहीम खान एवं कंपनी के गुंडों ने आंदोलन खत्म नहीं करने पर मुझे जान मारने की धमकी दी है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से अपनी जान - माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा कि रैयत अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। परन्तु कंपनी फहिम खान के गुंडों और गोली - बम के बल पर ग्रामीणों के हक अधिकार को छिनना चाह रही है जो किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। आंदोलन में सहदेव सिंह, इम्तिहान खान,बिनोद सिंह, प्रदीप सिंह, हराधन जी, सिमरजीत सिंह, गफुर अंसारी, सलीम खान,प्रिंस कुमार, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments