विश्व मानवाधिकार दिवस पर संकल्प एजुकेशन फाउंडेशन ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण किया



कतरास: 10-12-2024
संकल्प एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान 10 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को न्यू प्राथमिक विद्यालय लश्करीटाँड़ झिंझिपहाड़ी, कतरास में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच किताब, कलम, कॉपी आदि पाठ्य सामग्री का वितरण संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति का अधिकार है। परंतु इन तीनों को प्राप्त करने के लिए शिक्षा का होना अति आवश्यक है। सारे अधिकारों से ऊपर शिक्षा का अधिकार है। हम अपने जीवन का आधा भाग अध्ययन में लगाते हैं ताकि हम एक आदर्श नागरिक बन सके ।शिक्षा से योग्यता आती है, योग्यता से धन की, यश की प्राप्ति होती है। धन से मित्र मिलते हैं एवं मित्रों से सुख की प्राप्ति होती है। अतः हमें साक्षर नहीं शिक्षित बनने की आवश्यकता है तभी हम अपने जीवन, परिवार ,समाज ,राज्य और देश का उत्थान कर सकते हैं। मौके पर सहायक शिक्षक संघ धनबाद जिला के वरीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, शिक्षक राजेश महतो, शैलेंद्र यादव ,बैजनाथ केवट आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post