कतरास: 22-12-2024
पोलो ग्राउंड बाघमारा में टाइगर क्लब की ओर से आयोजित टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच रविवार को पत्रकार एकादश तथा आयोजन समिति एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश की टीम दो रनों से विजयी रही। इस दौरान सामाजिक संस्था संपूर्ण जनजागृति ऑर्गनाइजेशन की ओर से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैडल व कप देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व पत्रकार एकादश टीम के कप्तान पिंटू शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे पत्रकार एकादश की टीम ने मो कलाम व भोला झा के तूफानी बल्लेबाजी से निर्धारित 12 ओवर में 180 रन बनाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम के कप्तान संजय यादव व कंचन सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। रोमांचक मुकाबले में पत्रकार एकादश की टीम दो रनों से विजयी रही। पत्रकार एकादश की ओर से भोला झा, मो कलाम व पिंटू शर्मा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किया।
पुरुस्कार वितरण से पूर्व पत्रकार हिमांशू जमुआर के बड़े भाई बब्लू जमुआर के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को वरीय पत्रकार रंजीत सिंह, प्रातः आवाज के संपादक बिनोद रजक, स्टार सिटी 24 के संपादक निकेश पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, संजय गुप्ता, बसंत भारती, एसबीआई सीएचपी के संदीप शर्मा, संस्था के सत्यजीत सोनू, प्रेम कुमार, आयोजन समिति के सत्यनारायण पांडेय, कंचन सिंह द्वारा कप व मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी ने सामूहिक रुप से स्वरूचि भोजन का भी आनंद उठाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के सत्यनारायण पांडेय व शिव शंकर ने कहा कि आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न किया जाएगा।
0 Comments