सरकारी जमीन में पाठा छिलने एवं धर्मशाला बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
कतरास: 29-12-2024
रविवार को कतरास के लिलोरी मंदिर के समीप कतरी नदी के सीढ़ी घाट के किनारे सरकारी जमीन को कब्जा करने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गया। एक गुट की ओर से विशाल महतो, रमेश महतो, टिंकू महतो, अंजना देवी, जादू महतो आदि का कहना था कि वे लोग वर्षों से उक्त सरकारी जगह में मंदिर में प्रसाद के रूप में बली दिए हुए पाठा को छिलकर अपनी आजीविका चलाते हैं और बगल के परती जमीन को साफ सुथरा रखने का काम करते हैं। दूसरे पक्ष के अजय महतो, पप्पू महतो, अजीत महतो एवं अन्य लोग हमारे कब्जे के जमीन को छीनकर धर्मशाला बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जब इसका विरोध किया तो अजय महतो, बिजय महतो, अजीत महतो, पप्पू महतो एवं अन्य लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट किया।
वहीं दूसरे पक्ष के अजय महतो, बिजय महतो, अजीत महतो, पप्पू महतो ने कहा कि यहाँ का जमीन सरकारी है। हमलोग भी बगल में अपना रोजगार करना चाहते हैं। मारपीट की बात गलत है। अगर हमको रोजगार करने का अधिकार नही है तो दूसरा को कैसे है। सरकार को चाहिए कि सरकारी जमीन को अपने कब्जे मे ले लें। बता दे कि पाठा छिलने के दुकान से सटकर एक सरकारी चिर वर्णालय( महिलाओं के कपड़ा बदलने का कमरा) जिला परिषद के द्वारा वर्ष 2000-2001 में बनाया गया है।
वर्तमान में उक्त सरकारी कमरा से सटा कर विशालकाय धर्मशाला बना लिया गया है। लोगों ने बताया कि अगल बगल का पूरा निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है। अब यह जाँच का विषय है कि लिलोरी मंदिर के आसपास कहाँ-कहाँ सरकारी जमीनों पर किस किस ने अवैध कब्जा कर अवैध रूप से धर्मशाला और दुकान बना लिए है। बता दे कि बाघमारा के कई हिस्से में सरकारी जमीनों की लूट धड़ल्ले से जारी है। जिम्मेदार अधिकारियों की खामोशी से करोड़ो की जमीनें लूटी जा रही है।
इधर एक पक्ष की ओर से विशाल महतो, टिंकू महतो, जादू महतो, अंजना देवी, ममता देवी, ललिता देवी, रजनी देवी, कुंती देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, गायत्री देवी, गुड़िया देवी आदि ने घटना की लिखित शिकायत कतरास थाना से की है। वहीं मामले को लेकर कतरास थाना प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष की ओर से शिकायत मिला है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।
वर्तमान में उक्त सरकारी कमरा से सटा कर विशालकाय धर्मशाला बना लिया गया है। लोगों ने बताया कि अगल बगल का पूरा निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है। अब यह जाँच का विषय है कि लिलोरी मंदिर के आसपास कहाँ-कहाँ सरकारी जमीनों पर किस किस ने अवैध कब्जा कर अवैध रूप से धर्मशाला और दुकान बना लिए है। बता दे कि बाघमारा के कई हिस्से में सरकारी जमीनों की लूट धड़ल्ले से जारी है। जिम्मेदार अधिकारियों की खामोशी से करोड़ो की जमीनें लूटी जा रही है।
इधर एक पक्ष की ओर से विशाल महतो, टिंकू महतो, जादू महतो, अंजना देवी, ममता देवी, ललिता देवी, रजनी देवी, कुंती देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, गायत्री देवी, गुड़िया देवी आदि ने घटना की लिखित शिकायत कतरास थाना से की है। वहीं मामले को लेकर कतरास थाना प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष की ओर से शिकायत मिला है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।
Post a Comment