सद्भावना और सहयोग की भावना बनाये रखने के लिए मंगला आरती समिति ने कतरास थाना प्रभारी को किया सम्मानित




कतरास: 04-12-2024
कतरास में शांतिपूर्ण माहौल तैयार करने तथा सद्भावना और सहयोग की भावना रखने के लिए मंगला आरती समिति के सदस्यों ने कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर तथा राम दरबार की तस्वीर और हनुमान चालीसा भेंट कर सम्मानित किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि रामनवमी हो या दुर्गा पूजा, दीपावली या छठ महापर्व हो या अन्य सामाजिक कार्य हो कतरास पुलिस प्रशासन की ओर से हर कार्यों में भरपूर सहयोग मिला। जिसके कारण सभी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्य शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हुए। इसके अलावा समिति के सदस्यों ने मंगला आरती समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में थाना प्रभारी को विस्तार से अवगत कराया। बताया कि लगातार 122 वां सप्ताह मंगला आरती का पाठ कतरास के विभिन्न मंदिरों में संपन्न कराया जा चुका है। इसके अलावे समिति विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही है। कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने भी समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग निरंतर इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहे। ऐसे कार्यो में पुलिस प्रशासन की जहां आवश्यकता पड़ेगी कतरास पुलिस हर संभव सहयोग करेगी। थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों को कई तरह के आवश्यक सुझाव और निर्देश भी दिया। कतरास की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कतरास की जनता भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग करती है। उन्होंने आगे भी सभी से सहयोग बनाये रखने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post