लायंस क्लब कतरास व एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्त्वावधान में हुआ आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को राजस्थानी धर्मशाला कतरास हटिया में लायंस क्लब ऑफ कतरास तथा एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर लगाया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन अध्यक्ष डॉ वी एन चौधरी, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ उमाशंकर, एवं एल सी आर इन खरकिया हॉस्पिटल के प्रमुख दिनेश अग्रवाल जी ने सयुक्त रूप से किया। शिविर का प्रचार प्रसार अधिक होने के कारण सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। सभी ने बारी बारी से अपना जाँच करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 209 मरीजों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। जिसमें 45 मरीज का मोतियाबिंद पाया गया।
आयोजन को लेकर प्रसिद्ध चिकित्सक सह लायंस क्लब के सदस्य डॉ स्वतंत्र कुमार ने बताया जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया उन्हें ऑपरेशन के लिए एलसीआरएन आई हॉस्पिटल चिरकुंडा भेजा जाएगा। मरीज का ऑपरेशन से लेकर दवा एवं खाना सभी चीज की व्यवस्था निःशुल्क रहेगा। एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल के तरफ से डॉ सूर्यकांत, दिनेश अग्रवाल, निलांजन चंद्रा, संतोष गोराई, पियूष रॉय, श्रीकांत बैनर्जी, राकेश हेंब्रम, बबीता रखा, श्रुति देवी, मतीन अंसारी, संदीप मंडल, आजाद खान आदि लोग उपस्थित थे।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लायंस कतरास के विवेक सिन्हा, रितेश कुमार दुबे, महेश अग्रवाल, विष्णु प्रसाद चौरसिया, डॉ मधुमाला, अंजनी देवी, समीर जायसवाल, अचिन्ता कुमार बॉस, सुरेश रजक, डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, संजय अग्रवाल सहित लायंस ग्क्लब कतरास के कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
0 Comments