केशलपुर मे धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन उत्सव



कतरास: 25-12-2024
25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में कतरास के केशलपुर फुटबॉल मैदान में तुलसी पूजन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सामुहिक रूप से तुलसी माता की विधिवत पूजा अर्चना और आरती की गई। कार्यक्रम के बौद्धिक कर्ता इस नाते संघ के श्रीमान प्रमोद झा जी ने तुलसी के महत्व के बारे में बताया कि तुलसी का महत्व हमारे धर्म ग्रंथो में जैसे वेद,पुराण, उपनिषद आदि में वर्णित है। स्कंद पुराण के अनुसार जहां तुलसी की पूजा अर्चना की जाती है वहां यमदूत कभी प्रवेश नहीं करते। जिसके घर में तुलसी पूजन होती है वहां लोग धन-धान्य से परिपूर्ण रहते है।

कार्यक्रम में तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। प्रसादी वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय सुशील चौधरी, झींझीं पहाड़ी पंचायत की मुखिया माननीया प्रेमलता कुमारी, भाजपा नेत्री कंचन चौरसिया, नारी उत्थान संकल्प समिति की अध्यक्ष जानकी देवी, संगीता देवी, सीमा देवी, आरती देवी, डोली कुमारी, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, कैशव वीर, गौतम कुमार, पिंटू सिंह, दीपक सिंह, राहुल कुमार, अनिकेत कुमार, राजा, सचिन कुमार आदि सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post