सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन


श्रीमान नवल किशोर झा एक कुशल एवं अनुभवी आचार्य -श्री राकेश सिन्हा

कतरास: 10-12-2024
दिनांक 10 दिसंबर 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में पीजीटी हिंदी आचार्य श्रीमान नवल किशोर झा जी का स्नेह -मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।  प्राचार्य राकेश सिन्हा एवं मुख्य अतिथि नवल किशोर झा एवं उनकी धर्मपत्नी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति एवं आचार्य- दीदीजी द्वारा श्रीमान झा जी एवं श्रीमती झा जी को सम्मानित किया गया। संगीताचार्य श्रीमान जितेंद्र कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमान नवल किशोर झा जी हिंदी भाषा के प्रकांड विद्वान है। भैया- बहन इनकी कक्षा में पूरी तन्मयता के साथ पढ़ते थे ‌। ये अनुशासनप्रिय एवं कर्मठ आचार्य रहे। प्रशस्ति पत्र आचार्य अजय कुमार पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अपने उद्बोधन के क्रम में प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा ने कहा कि श्रीमान नवल किशोर झा जी एक कुशल एवं अनुभवी आचार्य थे। इनका कुशल नेतृत्व विद्यालय के लिए यादगार रहेगा। समयबद्धता और अनुशासन पालन इनके विशेष गुण थे। विद्यालय परिवार आपके क्रियाकलाप को प्रेरणा के रूप में याद रखेगा। 
      मुख्य अतिथि श्रीमान नवल किशोर झा ने कहा कि इस विद्यालय के साथ बीता हुआ हर पल मेरे लिए यादगार रहेगा। मैं इस विद्यालय को कितना दे पाया यह तो मुझे पता नहीं लेकिन विद्यालय से मुझे बहुत कुछ मिला। साथ ही, मुझे सीखने का भी अवसर प्राप्त हुआ। विद्यालय परिवार के द्वारा इस प्रकार का मिला स्नेह हमारे लिए प्रेरणाप्रद रहेगा। मंच संचालन आचार्य श्री धर्मेन्द्र तिवारी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post