कतरास: 22-12-2024
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा प्रमाणित नौवीं सदी की धरोहर श्री बुढ़ा बाबा शिव मंदिर झींझी पहाड़ी पंचायत बाघमारा कतरास को पर्यटन स्थल गजट में अधिसूचित करने हेतु समिति के लोग माननीय विधायक बाघमारा शत्रुघ्न महतो एवं डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो को आवेदन दिया गया।
विधायक ने संज्ञान लेने की बात कहते हुए कहा कि इसपर पर्यटन निदेशालय रांची एवं उपायुक्त धनबाद से पहल करने के लिए लिखित एवं मौखिक रूप से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया।
बताया गया कि यह मामला पिछले सरकार में सदन में भी आया था। वर्तमान में बाघमारा विधान सभा में चयनित श्री राम राज्य मंदिर चिटाही धाम, श्री लिलोरी मंदिर कतरास बाजार और श्री बुढ़ा बाबा शिव मंदिर झींझी पहाड़ी पंचायत पर्यटन स्थल गजट में अधिसूचित होने के लिए विचाराधीन है।
श्री बुढ़ा बाबा शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री लखन प्रसाद महतो ने सरकार से अविलंब इसपर निर्णय लेने का अनुरोध किया। मौके पर झिंझिपहाडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो, युवा नेता विशाल महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments