सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरीकला में पांचवा वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न


अनुशासन व शारीरिक क्षमता विकसित करने में खेल-कूद की अहम भूमिका- मथुरा महतो

कतरास: 22-12-2024
सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरीकला, धनबाद में पांचवा वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन करते हुए पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन मे अमूल्य योगदान है। खेलकूद से न केवल शारीरिक दक्षता में उन्नति होती है बल्कि व्यक्ति में अनुशासन भी आता है। खेलकूद से विद्यार्थियों में आत्म सम्मान, सामाजिक कौशल और बौद्धिक क्षमता का विकास भी होता है। 

खेलकूद में लांग जम्प, गणित दौड़, 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। विभिन्न खेलों में रूही कुमारी, आनंदी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, यश कुमार, सावन मुर्मू, अमरेश कुमार, मोहम्मद तालिब, ऋतिक, सागर, समीर, रोशन, ऋषि, साक्षी, प्रीति, स्तुति, सुमन, सोनिया, दिया, हिमांशु, विकास एवं कृष्ण को विजेता घोषित किया गया। देवाशीष कुमार को खेल कूद कार्यक्रम का ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। 

सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं स्कूल प्रबंधन ने मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीमति सर्वमंगला प्रसाद, प्राचार्या श्रीमती डॉ प्रभा सक्सेना, चैयरमैन महेन्द्र प्रसाद, डॉ हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर, बिंदु कुमारी, प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, मृत्युंजय कुमार एवं स्कूल के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments