प्रबंधन की लापरवाही से तिलाटाँड़ में बीसीसीएल की जमीन पर हो रहा है अतिक्रमण



कतरास: 03-12-2024
बीसीसीएल एरिया तीन अंतर्गत कतरास के तिलक कॉलोनी में बिजली घर के समीप बीसीसीएल की जमीन को अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत तिलाटाँड़ कॉलोनी वासियों ने की। जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है उसके बगल में एक बड़ा नाला गुजरा है तथा बगल में बीसीसीएल का बिजली घर है। बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण करने वाला व्यक्ति तिलाटाँड़ कॉलोनी में ही अवैध रूप से एक क्वार्टर कब्जा करके रह रहा है। अवैध निर्माण के लिए बिनली घर के समीप बालू, ईंट आदि गिराया है। 


मामला संज्ञान में आया है, जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी- जी सी साहा
मामले को लेकर बीसीसीएल एरिया 3 के महाप्रबंधक गणेश चंद्र शाह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में बीसीसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। बताते चले की इन दिनों बीसीसीएल एवं सरकारी जमीन में कई जगह दबंग भू माफियाओं ने कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कर लिया है तथा कई जगहों पर अवैध कब्जा जारी है। इधर अंचल कार्यालय बाघमारा की खामोशी से रीजनल अस्पताल डुमरा सामुदायिक भवन के सामने सरकारी जमीन को भूमाफियाओं ने कब्जा कर मार्केट बना दिया, जिसमें से कुछ दुकानों के खोले जाने की भी सूचना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post