कतरास पुलिस का कारनामा, बिना शिकायतकर्ता के ही दर्ज किया शिकायत




कतरास: 30-12-2024
लोग कहते हैं मैं शराबी हूं, शायद तुमने भी यही सोच लिया....... अमिताभ बच्चन का "शराबी" फिल्म का यह गाना आज के दौर में भी बड़ा ही फेमस है। लोग अक्सर शराब के नशे में कुछ अजीबोगरीब हरकत कर गुजरते हैं जिससे लोग हैरत में पड़ जाते हैं। लेकिन ऐसा ही हरकत यदि पुलिस डिपार्टमेंट करे तो उसे क्या समझा जाये? बात कर रहे हैं हम बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत कतरास थाने कि जहाँ कुछ ऐसा ही कारनामा कतरास पुलिस के द्वारा किया गया है।
मामला कतरास थाना अंतर्गत चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने और उस पर कार्रवाई करने को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कतरास थाना का घेराव किया और कतरास पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कतरास पुलिस ने इस संबंध में लिखित शिकायत भी दर्ज की। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने बिना शिकायतकर्ता के ही शिकायत दर्ज कर लिया और शिकायत की कॉपी पर रिसिविंग भी दे दिया। अब भगवान और कतरास पुलिस ही जाने इस शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कैसे करेगी और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी शिकायतकर्ता को कैसे मिलेगा? सवाल है कि क्या पुलिस भी नशे में रहकर काम करती है या फिर जाने-अनजाने में ऐसा हो गया? या फिर कतरास पुलिस के काम करना का यही तरीका है? आवेदन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुलिस किसी चीज को लेकर बहुत हड़बड़ी में थी। लेकिन सच्चाई क्या है यह तो कतरास पुलिस ही बता पाएगी?
              मामले को लेकर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह को जब फोन किया तो उन्होंने सवाल सुनते ही फोन काट दिया। दोबारा फोन करने पर फोन नही लगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post