धनबाद(कतरास): 02-12-2024
कतरास थाना अंतर्गत एरिया चार के चेतुडीह कोलियरी के साइडिंग में चल रहे डेको आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद करने और चलाने को लेकर लकड़का बस्ती के रैयत के दो पक्ष में तनातनी हो गई। लकड़का बस्ती के रैयत का एक पक्ष नियोजन की मांग को लेकर चेतुडीह कोलियरी के साइडिंग में चल रहे डेको आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद करवाना चाह रहे थे.
वहीं दूसरी पक्ष के लोग डेको आउटसोर्सिंग कंपनी को चालू कराने के पक्ष में बात कर रहे थे। धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई की सूचना पाकर कतरास पुलिस अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे. मौके पर पहले से ही सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे. बाद में चेतूडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी इलियास अंसारी के कार्यालय में कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी रैयत्तों की वार्ता हुई। जानकारी के अनुसार घण्टो तक चली वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। दोनों पक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
वहीं दूसरी पक्ष के लोग डेको आउटसोर्सिंग कंपनी को चालू कराने के पक्ष में बात कर रहे थे। धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई की सूचना पाकर कतरास पुलिस अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे. मौके पर पहले से ही सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे. बाद में चेतूडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी इलियास अंसारी के कार्यालय में कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी रैयत्तों की वार्ता हुई। जानकारी के अनुसार घण्टो तक चली वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। दोनों पक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
Post a Comment