बजबजाती नालियों का पानी बहने से सड़कों पर बने गड्ढे, रोज होती दुर्घटनाएं, जिम्मेदार कौन !




कतरास: 19-12-2024
ये जो नालियों के पानी से भरा गड्ढेदार सड़क दिख रहा है वो राजहंस फैक्टरी के पास कतरास राजगंज मुख्य मार्ग की तस्वीर है। यह गिरीडीह संसदीय क्षेत्र व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ नगर निगम धनबाद के अंतर्गत भी आता है। लेकिन इन तीनों में से कोई भी उक्त सड़क की मरम्मत या इसका समाधान निकालने में दिलचस्पी नही ले रहा है। कतरास एलआईसी ऑफिस के ठीक सामने से नाली का पानी नाली से निकलकर ऊपर बहने लगा है और आगे राजहंस फैक्टरी के पास यह गंदा बजबजाता नाली का पानी सड़क में फैल जाता है। नाली का पानी सड़क में जमा होने के कारण सड़क में कई बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमे दिन भर पानी जमा रहता है। गंदे नाली के पानी का निकासी का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण नाली का पानी सड़क के इस पार से उस पार तक फैल गया है। इस गड्ढे के कारण आये दिन यहाँ दुर्घटनाएं होती रहती है। बाइक सवार हो या टोटो, ऑटो यहाँ पहुंचते ही सबकी रफ्तार धीमी हो जाती है। वाहन चालक की छोटी सी गलती बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। कोई भी नेता, जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस समस्या का समाधान करने के लिए आगे नही आ रहा है। अब आम जनता को यह तय करना है कि हर रोज हो रही इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? 

Post a Comment

0 Comments