महतारी वंदन सम्मेलन: महिला सशक्तिकरण और विकास का नया आयाम
रायपुर छत्तीसगढ़l भटगांव विधानसभा क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 31 करोड़ 88 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री का संदेश: "माताओं और बहनों की खुशहाली, छत्तीसगढ़ की खुशहाली"
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश "विष्णु की पाती" सभी हितग्राही महिलाओं को प्रदान किया गया, जिसे पाकर महिलाओं ने हर्ष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर महीने 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। यह आपकी खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्राथमिकता है।"
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि "महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण उनके पूरे परिवार और समाज को बेहतर दिशा में ले जाता है।"
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराए गए। साथ ही उन्हें उपहार भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां
सम्मेलन में विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्साकस्सी, और मटका दौड़ शामिल थीं।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में स्वास्थ्य शिविर, आधार सुधार कार्य, सुकन्या समृद्धि खाता खोलने, और शिकायत निवारण केंद्र जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
महिला स्वसहायता समूहों का सम्मान
सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला स्वसहायता समूहों और स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महतारी वंदन योजना के लाभ और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, सूरजपुर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
0 Comments